सिंगर नीति मोहन ने बांधा समां, 'इश्क वाला लव'..., 'फकीरा' पर थिरके ताजनगरी के लोग

ताज महोत्सव के तहत सोमवार को शिल्पग्राम में बॉलीवुड नाइट का आयोजन हुआ। इसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका नीति मोहन ने अपनी प्रस्तुति से स्टेज पर धमाल मचा दिया। दर्शक वंस मोर वंस मोर की फरमाइश करते रहे और एक के बाद एक गाने सुनने को मिले। गीतों पर देर रात तक ताजनगरी थिरकती रही।