तिकोनिया से तल्लीताल जा रही स्विफ्ट डिजायर कार सोमवार की सुबह हरशिखर होटल के पास अनियंत्रित होकर झील में जा गिरी। कार में सवार ड्राइवर और जलसंस्थान में पंप ऑपरेटर की डूबने से मौत हो गई। झील में गिरी कार को एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटे बाद क्रेन से निकाला। हादसा सोमवार सुबह करीब 7:15 बजे हुआ। मृतकों की शिनाख्त भीमताल निवासी ललित मोहन (23) पुत्र गोपाल राम और अल्मोड़ा के हवलबाग निवासी कुलदीप शाह (24) पुत्र नंदलाल शाह के रूप में हुई।
उत्तराखंडः लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, रेलिंग तोड़कर भीमताल झील में घुसी कार, दो की मौत