राजस्थान के बाड़मेर से पाकिस्तान सीमा में प्रवेश की चाहत रखने वाले 13 बौद्ध भिक्षुओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रोक लिया गया। वैश्विक शांति मिशन के तहत बौद्ध भिक्षुओं का यह दल थाईलैंड से फ्रांस की यात्रा पर है। शांति मिशन के तहत यह दल भारत पहुंचा है और मुनाबाओ के रास्ते पाकिस्तान जाना चाहता था।
बाड़मेर पुलिस ने बताया कि विदेशी नागरिकों के इस दल को राजस्थान के मुनाबाओ के रास्ते पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी गई। दल को पाकिस्तान जाने से रोक दिया गया। बौद्ध भिक्षुओं के पास भारत और पाकिस्तान का वैध वीजा है। अब यह दल अमृतसर स्थित अटारी के रास्ते पाकिस्तान के वाघा सीमा में प्रवेश करेगा।